अमरावती

अब्दुल्लाह पार्क निवासियों की जलापूर्ति के समस्या का निराकरण

समाज सेवक मास्टर नदिम मुल्ला के प्रयास सफल

अमरावती दि. 17 – स्थानीय अब्दुल्लाह पार्क में जलापूर्ति की समस्या को लेकर समाज सेवक नदिम मुल्ला ने परिसर के नागरिकों के साथ मजीप्रा के कार्यालय में जलापूर्ति के संदर्भ में निवेदन सौंपा था और इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके को भी समस्या बताई थी. जिसमें विधायक सुलभा खाडके ने मजीप्रा अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर जलापूर्ति नियमित स्वरुप से करवाने के निर्देश दिए. साथ ही राकां नेता संजय खोडके ने जलापूर्ति अधिकारी लेेवरकर के साथ परिसर का मुआयना भी किया था.
मजीप्रा व्दारा अब्दुल्लाह पार्क परिसर की पानी की समस्या का निराकरण कर दिया गया. पानी की समस्या हल होेने पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पगुछ प्रदान कर राकां नेता संजय खेाडके का आभार व्यक्त किया. इस समय अशरफ पठान, शहजाद काजी, यासिन नुरानी, सै. रोशन, रिजवान काजी, मकसूद भाई, सै. साबिर, मो. अवेज, डॉ. शोएब खान, अफसर बेग, गाजी जाहिरोश, अहद अलई, सना ठेकेदार, सनाउल्ला सर, वहिद खान, नदिम मुल्ला, सैयद साबिर, फारुख भाई, अबरार साबिर, साबिर पहलवान, अब्दुल फईम, मोईन खान मौजूद थे.

Back to top button