स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निराकरण करे
दामोदर कॉलनी, नवजीवन कॉलनी, कोणार्क कॉलनी स्वावलंबी आदि परिसर के नागरिको की मनपा से मांग
अमरावती/दि.16 – स्थानीय शेगांव प्रभाग क्रमांक 1, में दामोधर कॉलनी, नवजीवन कॉलनी, कोणार्क कॉलनी, स्वावलंब नगर और नवनाथ मंदिर परिसर की गंभीर समस्या संबंध में सन 2013 से लगातार प्रयास करके भी मनपा प्रशासन के संबंधित विभाग की ओर से जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है. पहले ही समस्याओं से ग्रस्त रहनेवाले परिसर में यानी खेत सर्वे नं. 57 में प्लॉट क्रं.24 के हिस्से में दक्षिण की ओर वैशाली हरिओम का 1619.8 चौ. फुट प्लॉट है. उनके प्लॉट के पूर्व लेआउट में रोड व पश्चिम में भी रोड होने पर उस रोड पर वैशाली हरिओम इंगोले ने कोरोना महामारी के समय मनपा प्रशासन व्यस्त होने पर नियम का उल्लंघन कर शेड बनाया है तथा गंदा पानी बहाकर ले जानेवाली नाली बीच में होने के कारण परिसर में गंदे पानी का जमाव हो गया है. उस गंदे पानी के कारण परिसर में गंदगी फैली है तथा डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. उस गंदे पानी में कुछ दिन पूर्व सर्पदंश के कारण एक गाय मरी पड़ी थी. साँप तथा कीटको के कारण नागरिको के स्वास्थ्य की समस्या गंभीर होती जा रही है. ऐसी विविध समस्या तथा संक्रमण की बीमारियों ने गंभीर रूप ले लिया है. इसके लिए परिसर के नागरिको ने मनपा को निवेदन दिया है. निवेदन देते समय बबलूभाई शेखावत, पूर्व महापौर तथा कांग्रेस के नेता विलासभाऊ इंगोले, आकाश तायडे, सामाजिक कार्यकर्ता डी.एस. मोरे, सेवा स्तंभ के विभागीय अध्यक्ष तथा पत्रकार आर एस तायडे, पवन अडगोकर तथा परिसर के नागरिक उपस्थित थे.