अमरावती

आठ दिनों में समस्याओं का निराकरण करें

अन्यथा 15 दिसंबर को ग्रापं कार्यालय में करेंगे नाक घसो व अर्धनग्न आंदोलन

अमरावती/ दि.4- वलगांव में अल्पसंख्यांकों के लिए घरकुल मंजूर कराने के साथ ही हिंदु स्मशान भूमि का काम तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर प्रहार विद्यार्थी संगठन की ओर से वलगांव ग्रापं सचिव, सरपंच और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारियों को निवेदन दिये गए. अन्यथा 15 दिसंबर को ग्रामपंचायत कार्यालय में नाक घसो व अर्धनग्न आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
निवेदन में बताया गया है कि वलगांव में अल्पसंख्यांक व अन्य समुदायों के लोगों के घरकुल की समस्या बरकरार हैैं. साल 2018-19 से घरकुल प्रलंबित है. इसलिए आज भी अनेकों लोगों को अपने जर्जर घरों में रहना पड रहा है. अनेक लोग ऐसे है, जिनके पास खुद के घर नहीं है. इसलिए सभी को घरकुल मंजूर किए जाए, इसके अलावा वलगांव में स्मशान भूमि को लेकर निधि भी मंजूर है, लेकिन इस निधि का उपयोग कर स्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण नहिीं किया जा रहा है. इन दो समस्याओं का निराकरण आठ दिनों के भीतर किया जाए, अन्यथा 15 दिसंबर को ग्रामपंचायत कार्यालय में नाक घसो व अर्धनग्न आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय प्रहार विद्यार्थी संगठन के शहर अध्यक्ष अंकुश कलस्कर, शेख सुफियान, तेजस वेरुलकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button