अमरावती

पूर्व सैनिकों के परिवारों की समस्याओं को सुलझाये

बहादुर पूर्व सैनिक संगठन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – जिले के वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों के परिवारों की विविध समस्याओं को सुलझाने के साथ ही परिवारों को सुरक्षा दिलाने हेतू शहर व तहसील स्तर पर समिति का गठन करने की मांग को लेकर बहादुर माजी सैनिक संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय प्रवीण बनसोड, निलेश जाधव, अमोल इंगले, प्रवीण वाकोडे, प्रविण खंडारे, अर्जुन इंगोले, दिपक मुदलकर, दिव खंडारे, आशिष डोंगरे, मनोज वानखडे, प्रेम इंगले, पवन वानखडे, सतीश वानखडे, बबलू वानखडे, विश्वनाथ वालसे, प्रेम वाघमारे, गौरव प्रधान, सुनील लोखंडे, रवी इंगोले, गजानन गवली, विजय वानखडे, शुभम स्वर्गे, पंकज साहु आदि उपस्थित थे.

Back to top button