
* विधायक सुलभा खोडके ने दी सदन को जानकारी
अमरावती/दि.17-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से प्रदेश में कई जगहों पर चलाई जा रही राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) वेबसाइट पिछले 2-3 महीने से बंद है. साथ ही राशन दुकानों में लगी ई- पॉश मशीनों में तकनीकी खराबी, सर्वर की अनियमितता और थंब कनेक्टीविटी की समस्या के कारण अनाज की आपूर्ति बंद हो गई है. इससे राज्य के 25 लाख राशनकार्ड धारक प्रभावित हुए है.
यह जानकारी देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने सदन में सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया है कि नये राशनकार्ड बनाने, नाम घटाने या जोडने, आधार संबंधित कार्य प्रलंबित होेने के कारण पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कतें आ रही हैं. उक्त वेबसाइट को तत्काल शुरू किया जाए. ई-पॉस मशीन, सर्वर, थंब कनेक्टीविटी से संबंधित तकनीकों की समस्याओं को दूर किया जाए और खाद्यान्न आपूर्ति सुचारू रूप से कराई जाए. ऐसी मांग सदन में कीा. इस पर लिखित जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि सिस्टम की क्लाउड माइग्रेशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और तकनीकी दिक्ततें दूर कर ली गई है. दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में लाभार्थियों के बीच औसतन 92 फीसदी खाद्यान्न का वितरण किया गया.