अमरावती

घरेलू व कृषिपंप बिजली बिल की समस्या हल करें

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५कोरोना महामारी के चलते आर्थिक विपदाओं में घिरे नागरिकों के घरेलू व कृषिपंप के बिजली बिल की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन भेजा गया है.
निवेदन में बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के दरमियान घोषित किए गए लॉकडाउन से संपूर्ण राज्य में वर्ष 2020 में नागरिकों के रोजगार पूरी तरह से बंद था. इसके बाद भी महामारी बढने से अनेक जिलो में अब भी लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन से अब भी जनता बाहर नहीं निकली है. वहीं महावितरण की ओर से लॉकडाउन के दौर में बीते 1 अप्रैल से 20 फीसदी बिजली दर वृद्धि की गई है. राज्य की जनता के पास पैसा नहीं रहने से बिजली के बिल भरने में भी नागरिक असमर्थ नजर आ रहे है.
सरकार ने बिल नहीं भर सकने वाले जनता के बिलों पर ब्याज चढा रही है. वहीं बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही है. यह सिलसिला रोकने के साथ ही जनता को 30 फीसदी सस्ती बिजली देने का जो वचन दिया था वह पूरा करने, कोविड-19 के दरमियान मार्च से अगस्त महीने की 200 यूनिट बिजली बिल माफ करने, बकाये पर ब्याज नहीं लिया जाए, किसानों को सीधे तौर पर बिजली माफी दी जाए, बिजली कंपनियों का केग ऑडिट किया जाए, 1 अप्रैल 2020 से लागू की गई बिजली दरवृद्धी वापिस ली जाए. 15 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण किया जाए अन्यथा 19 अप्रैल को सत्याग्रह आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय प्रा. संजय पांडव, वसंतराव पाटील, अविनाश मालधुरे, प्रमोद कुचे, अतुल वानखडे, सुरेंद्र उमाले, रितेश तिवारी, सुरेश गुप्ता, मोबिन भाई, बजरंग राजुरकर आदि मौजूद थे.

Back to top button