अमरावती

खेत की मेड पर हल करें किसानों की समस्या

फसल मंडी सभापति ठोके का आह्वान

मोर्शी/दि.4- कृषि प्रशासन को खेत की मेड पर जाकर किसानों की समस्या हल करनी चाहिए. किसानों से विनम्र व्यवहार होना चाहिए. नकली बीज, खाद और दवाईयों की जानकारी देते हुए मौसम की भी जानकारी देने का अनुरोध फसल मंडी सभापति सचिन ठोके ने किया.
वे कृषि दिन उपलक्ष्य मोर्शी तहसील कृषि विभाग व्दारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. पंचायत समिति सभागार में हुए कार्यक्रम में कृषि अधिकारी इंगले, नायब तहसीलदार विनोद वानखडे, बीडीओ वानखडे, पंचायत विस्तार अधिकारी राहुल चौधरी भी उपस्थित थे. विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट उत्पादन लेने वाले प्रगतिशील किसानों का शॉल, श्रीफल, प्रमाणपत्र देकर गौरव किया गया. कृषि सेवक बोंडे, गेडाम, गहूकर, चौधरी, मांदनी ठोके, बोंडे आदि ने परिश्रम किया.

Back to top button