अमरावती

स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या का निराकरण करे

पुणे की स्वास्थ्य सेवा संचालक को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – हाल ही में पुणे की स्वास्थ्य सेवा संचालनालय की संचालक अर्चना पाटील ने मेलघाट का दौरा किया. इस समय जिप स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संगठन की ओर से कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण करने की मांग निवेदन देकर की गई.
निवेदन में स्वास्थ्य कर्मचारियों का नियमित वेतन प्रति माह 5 तारीख तक करने के लिए वेतन मायनस सिस्टीम शुरु की जाए. एनएचएम कार्यरत स्वास्थ्य सेविकाओं का आरआर में बदलाव कर उनको नियमित किया जाए. 2005 से पूर्व कार्यरत कर्मचारियों को पेंशन दी जाए, रिक्त सिटों को तत्काल भरने की मांग की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर काले, देवकुमार अर्डक, शालिनी लकडे, पुष्पा वानखडे, प्रफुल्ल जुमडे, मनोहर अभ्यंकर, उमेश पंधरे, रवि बोंबरे, अविनाश भुगूल, निशित सरप, संतोष भगत, पंकज मोहोड, राजेश विधाते, दिपक नवाथे, सतीश बाबरे, राजेंद्र चकुले, रविंद्र किटुकले, परमानंद सोनोने, माधव सोलंके, केशव आडे, समीर डिके, संजय श्रीराव, देवानंद चांदूरे, जयंत सोनटक्के, रियाज खान, दिपक देशमुख, आशा शिंदे, प्रिया बेहरे, दिपाली शिंदे, सुनीता धंदर, विशाखा देवपारे, शरद कणसे, योगेश गुजर, चंदू हरने, सुनील खेडीकर, अरुण झाडे, संगीत करपे, देवेंद्र मोरे, किशोर डांगे, विनोद चव्हाण, पवन गौरखेडे, पवन बोबडे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button