अमरावती

पोल्ट्री व्यवसायियों की समस्या हल करें

राज्यमंत्री बच्चू कडू से मांग

अमरावती/दि.6 – पोल्ट्री यह कृषि आधारित जोड व्यवसाय है. फिर भी विभिन्न प्रकार की समस्याए प्रशासन द्बारा इन व्यवसायियों के सामने निर्माण करने का प्रयास किया जाता है. उनकी समस्या हल करने की मांग पोल्ट्री फॉर्मर्स वेल्फेअर के सदस्यों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू से ज्ञापन द्बारा की.
पोल्ट्री फॉर्मर्स ने सौंपे ज्ञापन के अनुसार पोल्ट्री यह एक कृषि आधारित व्यवसाय है. खेती का उत्तम जोड व्यवसाय होने के कारण अधिकांश किसान इस व्यवसायी की ओर अग्रसर हो रहे है. परंतु फिलहाल इस व्यवसाय में किसानों को विभिन्न समस्याओं के सामने जाना पडता है. पोल्ट्री व्यवसाय में स्थानीय ग्राम पंचायत अकृषक टैक्स जोड रहे है. हकीकत में इस टैक्स को कानूनन आधार नहीं है. इसके कारण यह टैक्स रद्द किया जाए. पोल्ट्री व्यवसाय में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रमाणपत्र की जरूरत होती है. इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल पोल्ट्री उद्योग करनेवाले किसानों से जीएसटी व अन्य टैक्स पंजीयन की मांग करते है. हकीमत में पोल्ट्री पर किसी भी तरह का टैक्स व जीएसटी लागू नहीं. क्योंकि पोल्ट्री कृषि आधारित उद्योग है. खेती की अन्य फसल को मिलनेवाला बीमा कवच पोल्ट्री व्यवसाय को भी दिया जाए. ऐसी मांग करते समय अध्यक्ष बोंडे, उपाध्यक्ष शरद भारसाकडे, कोषाध्यक्ष श्रीकांत विंचुरकर, जावेद खान, घाटोल व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button