अमरावती

पानी की समस्या सुलझाए, अन्यथा ग्रापंचायत लेंगे कब्जे में

तीन इलाकों में नई पाईपलाईन बिछाने की मांग

चांदुर बाजार/प्रतिनिधि दि.६- तहसील क्षेत्र में आनेवाले शिरजगांव बंड में रहनेवाले नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गांव के तीन इलाके ऐसे है जहां पर पानी की भारी किल्लत महसूस की जा रही है. जिसके चलते परिसर के तीन इलाकों में रहनेवाले नागरिकों ने आज ग्रामपंचायत कार्यालय पर मोर्चा निकाला और पानी की समस्या का निराकरण करने की मांग की. अन्यथा ग्रामपंचायत कार्यालय को कब्जे में लेकर ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस संबंध में ग्रामविकास अधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि शिरजगांव बंड क्षेत्र में ओनवाले वार्ड नंबर तीन के सैफी नगर, गुलजारपेठ और प्रियदर्शनी इलाके में पीने के पानी की भारी किल्लते है. यहां पर रहनेवाले नागरिकों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. तीनों इलाकों में पानी की समस्या गहरायी हुई है. इसीलिए यहां कि जलसमस्या का निराकरण करने के लिए सैफी नगर में बोरवेल में नया एचपी ७.५ मोटर पंप डालने व प्रियदर्शनी इलाके में नई पाईप लाईन बिछाने की जरूरत है. यदि यह काम पूरा नहीं किया गया और जलापूर्ति की समस्या का निराकरण नहीं करने पर ग्रामपंचायत कार्यालय को कब्जे में लेकर ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय सैफी नगर, गुलजार पेठ और प्रियदर्शनी इलाके के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button