अमरावतीमहाराष्ट्र

कैंप क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या हल करें

दादासाहेब खडसे की मजीप्रा से मांग

अमरावती /दि.22– महानगरपालिका अंतर्गत कैंप क्षेत्र के व्यंकैयापुरा, इंदिरा गांधी नगर इलाकों में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली अनियमित व अल्पकालिक जलापूर्ति के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करषा पड़ रहा है. इन परिसरों में जलापूर्ति की समस्या हल करने की मांग दादासाहब खडसे ने मजीप्रा से की है. भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडसे द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, व्यंकैयापुरा इंदिरा गांधी नगर क्षेत्र में अधिकांश नागरिक मजदूरी करने वाले हैं, जिनमें अनुसूचित जाति, जनजाति, बौद्ध आदि शामिल हैं, जो यहां रहते हैं. इस क्षेत्र में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए पेयजल नल को थोड़े-थोड़े समय के लिए खुला छोड़ दिया जाता है तथा निर्यामत रूप से जलापूर्ति न होने के कारण यहां पेयजल की समस्या है. यहां के कई नागरिकों ने इन समस्याओं के बारे में भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा से शिकायत की और पेयजल समस्या के समाधान की मांग की. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और जलापूर्ति में हो रहे अन्याय के विरोध में भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधीक्षक से मुलाकात करेगा और व्यंकैयापुरा, इंदिरा गांधीनगर के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपेगा. व्यंकैयापुरा, इंदिरा गांधी नगर के नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

Back to top button