अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेलसावंगी, ऋषिबाबा, महादेव प्रकल्पग्रस्त किसानों की समस्या हल करें

सिंचन विभाग में सांसद डॉ. बोंडे की मैरेथॉन बैठक

* सैकडों किसान रहे बैठक में उपस्थित
अमरावती/दि. 15 – मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले बेलसावंगी, ऋषिबाबा, महादेव प्रकल्पग्रस्त किसानों की समस्या तत्काल हल कर उन्हें राहत देने की मांग राज्यसभा सांसद तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने की है. इस संदर्भ में उन्होंने सैकडों किसानों के साथ पहुंचकर जलसंपदा विभाग के अधीक्षक अभियंता के कक्ष में बैठक ली. उन्होंने किसानों की समस्या प्रशासन के ध्यान में ला दी.
मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में बेलसावंगी बांध प्रकल्प के लिए पुसला के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करना और उसका मुआवजा उन्हें मिले, लोणी के ऋषिबाबा प्रकल्प के किसानों की जमीन का अधिग्रहण और उसके बदले मुआवजा व महादेव प्रकल्प सावंगा से ऋषिबाबा प्रकल्प लोणी में पाईप के जरिए जलापूर्ति करने बाबत डॉ. अनिल बोंडे ने सिंचन विभाग के अभियंता निपाणी से चर्चा कर उन्हें वहां के स्थिति की संपूर्ण जानकारी दी. मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के किसान और नागरिकों के तीनों प्रकल्प बाबत रही समस्या तत्काल हल करने की सूचना भी इस अवसर पर डॉ. बोंडे ने जलसंपदा विभाग के अधीक्षक अभियंता निपाणी को दी. इस अवसर पर जिला जलसंधारण अधिकारी सुनील जाधव, पुसला के इंद्रभूषण सोंडे, रुपाली सोंडे, पूर्व जिप सदस्य गोपाल मालपे, सरपंच संगठना के अध्यक्ष प्रवीण मालकर, ताराचंद फुटाणे, सुनील चिमोटे, प्रभाकर कपले, राजू बागडे, राजू नारनवरे, अरूण शिरभाते, पंकज मालपे, पिंटू मेंढे, संजय सावरकर, मयूर मालपे, सागर तिखे, संदीप क्षीरसागर, अतुल फुटाणे, श्रीकांत राऊत सहित किसान बडी संख्या में बैठक में उपस्थित थे.

Back to top button