अमरावती

प्राथमिक शिक्षकों की समस्या सुलझाए

नप व मनपा शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि मंडल शिक्षा सभापति से मिले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – मनपा व नगर परिषद स्कूलों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों की समस्या सुलझाने के लिए नप व मनपा शिक्षक संगठन का प्रतिनिधि मंडल हाल ही में शिक्षासभापति आशीष गावंडे से मिला.
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल का निवेदन स्वीकार कर शिक्षासभापति ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के साथ मुलाकात की. इस समय डीसीपीएस योजना में होने वाली कटौती को रोकने, डीसीपीएस योजना की गडबडियों को रोकने, कोरोना ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षकों व मनपा कर्मचरियों को 50 लाख की बीमा सुरक्षा देने, सातवे वेतन आयोग का पहला चरण दिया जाए, सभी शिक्षकों की सेवा वरियता के अनुसार कोविड ड्यूटी निभाने का मौका दिया जाए, शिक्षकों को वरिष्ठ श्रेणी लागू की जाए. छटवें वेतन आयोग का बकाया देने की मांग की गई. इस समय मनपा आयुक्त ने शिक्षा सभापति व संगठन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासित किया. इस समय संगठन अध्यक्ष योगेश पखाले, रोशन देशमुख, गजानन देशमुख, अभिजीत माहुरे, कैलाश पवार, मनीष सांचेला, नरेश रामगिरी व अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Back to top button