अमरावती/दि.29– भारतीय दलित पैंथर सिकलसेल संगठना की ओर से राष्ट्रपति भारत सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जिलाधिकारी, शल्य चिकित्सक को विविध मांगों का निवेदन दिया गया. निवेदन में कहा गया है कि सिकलसेल के मरीजों हेतु जिला सामान्य अस्पताल में 30 बेड का स्वतंत्र वार्ड व 24 घंटे सेवा देने वाली यंत्रणा निर्माण की जाए, दिव्यांग प्रमाणपत्र प्राप्त होने हेतु शासन की जाचक शर्त रद्द कर कायमस्वरुपी अपंगत्व का प्रमाणपत्र दिया जाए. अन्यथा नाइलाज मरीजों को रास्ते पर उतरना पड़ेगा.
इस समय भारतीय दलित पैंथर सिकलसेल संगठना के पैंथर नेता हरीदास शिरसाट, प्रभाकर शेंडे, दिवाकर मेश्राम, मनोज धुलेकर, प्रशिक पाटील, विनोद मनोहर, रमा खाकसे, रजत वानखडे, प्रफुल्ल खडसे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.