अमरावती प्रतिनिधि/ दि29 – राज्य के प्राथमिक शिक्षको की प्रलंबित समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर आज शिक्षक समिति की ओर से महिला व बाल कल्याण मंत्री एड. यशोमती ठाकुर को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि राज्य में प्राथमिक स्कूलों में जानेवाली लडकियों का प्रमाण बढाने के लिए वर्ष 1992 से राज्य सरकार ने एक रूपया दर से उपस्थिति भत्ता योजना लागू की. यह योजना अब भी चलाई जा रही है. इस योजना में 25 रूपये की बढोतरी की जाए या फिर योजना बंद की जाए . सभी छात्रों को गणवेश का वितरण किया जाए. जिन शिक्षको की एमएससीआयटी नहीं होने से वेतन बढोतरी रोक दी है. उनकी वेतन देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के राज्याध्यक्ष उदय शिंदे, विजय काेंंबे और राजेश सावरकर मौजूद थे.