अमरावती/दि.2 – गाडी लोहार संस्था व्दारा समाज की समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग विमुक्त घुमंतु विकास कल्याण बोर्ड व नीति आयोग सदस्य दादासाहब इदाते से की गई. जिसमें संस्था व्दारा इस आशय का निवेदन उन्हें मंगेश गवई के निवास स्थान पर सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि सहकारिता के आधार पर भवन निर्माण हेतु जमीन की व्यवस्था की जाए, पारंपरिक व्यवसाय के लिए शिक्षा व तकनीकी सहायता दी जाए. साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाए. गाडी लोहार समाज के घिसाडी, राजपूत, लोहार, गाडी लोहार, चित्तौडी लोहार, पंचाल का एसटी प्रवर्ग में समावेश किया जाए. महाराणा प्रताप की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए.
महाराणा प्रताप गाडी लोहार समाज व्दारा 450 साल पूर्व शपथ ली गई थी जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडीत जवाहरलाल नेहरु ने उनकी अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में तुडवाई थी और संपूर्ण भारतभर के गाडी लोहार समाज के लिए 11 पेकेज घोषित किए थे वे 11 पेकेज संपूर्ण महाराष्ट्र भर मे लागू किए जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय नंदकिशोर पवार, जयप्रकाश सूर्यवंशी, अमोल सूर्यवंशी, मनोज सोलंकी, रामदास पवार, संदीप पवार, मनोज सोलंके, अनिल पवार, धीरज सूर्यवंशी, नरेश सोलंके, गौरव पवार, शैलेश सूर्यवंशी, आकाश सूर्यवंशी, अभिय सोलंके आदि उपस्थित थे.