निम्न पेढी प्रकल्प गांवों की समस्याओं का करें निवारण
विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन की मांग
अमरावती /दि.14– निम्न पेढी प्रकल्प अंतर्गत आनेवाले पांच गांव की समस्याओं का निवारण करने की मांग को लेकर आज विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष संगठन के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, निम्न पेढी प्रकल्प अंतर्गत आनेवाले हातुर्णा, अलनगांव, गोपगव्हाण, कुंड खुर्द, कुंड सर्जापुर आदि पुनर्वसित गांव है. निम्न पेढी प्रकल्प के कुल 1762 बाधित परिवारों को जिस तरह उमा बैरेज प्रकल्प को 8.26 लाख रुपए प्रति परिवार के मुताबिक मंजूर हुए. वही नियम निम्न पेढी प्रकल्प में सानुग्रह अनुदान के रुप में मंजूर किया जाए. साथ ही प्रत्येक परिवार को घरकुल का लाभ देकर किसी को भी अपात्र ठहराया न जाए, पुनर्वसन के लिए जो भूखंड मिले है, उस भूखंड के 7/12 का बोझ हटाया जाए आदि सहित विविध मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपनेवालों में अध्यक्ष मनोज चव्हाण, सचिन सुनील घटाले, उपाध्यक्ष मधुकर निस्ताने, सहसचिव भूषण चौधरी, अजय भोयर, संजय गीद, अभय जैन, गौरव बिजवे, प्रशांत मुरादे, नितिन मलमकार, भगवान पंडित, अनिल मुंडे, राजाभाऊ काले, राजू लोणकर, गौतम खंडारे, नीलेश ठाकरे, मोहन गहुले, दिलीप कदम, रोशन धवल, गजानन ठाकरे, राजेश शिरघरे, शरद खलोकार, ओमप्रकाश कोगावार, शेख रियाज पटेल, शेख हबीब, रामेश्वर मेटे, प्रमोद खाडे, संजय धोंडे आदि का समावेश था.