अमरावती/दि.09– आजाद समाज पार्टी ने मेलघाट के दुर्गम गांवों में ग्रीष्मकाल के सीजन में पेयजल की समस्या हल करने की पुरजोर मांग आज जिलाधीश सौरभ कटियार को निवेदन देकर की. इस समय पार्टी के सन्नी चव्हाण, लक्ष्मण चाफलकर, वासुदेव पात्रे उपस्थित थे.
निवेदन में कहा गया कि एकजीरा, चिखली, खंडोमल गाव चुर्नी, हरिसाल, राणापिसा, बासपाणी, चाखर्दा, बोंड, रामटेक, सोमवारखेडा, भोंगडा, गिरगुटी, टेंभूरसोंडा सर्कल में अनेक गांवों में पेयजल की समस्या तीव्र है. ऐन गर्मियों में पानी के लिए भटकना पड रहा है. प्राधिकरण से 8-8 दिनों तक पानी नहीं मिलता. कार्यालय में शिकायत करने जाने पर कोई कर्मचारी नहीं मिलता. उक्त गांवों के लोग पानी लेेने 5-6 किमी जंगल में जाने मजबूर है. वह पानी भी मैला और दूषित रहता है. पानी की समस्या दूर करने की मांग आजाद समाज पार्टी ने की है.