अमरावती

वृद्धजनों को द़ृष्टि देने का कार्य करने का समाधान : विधायक वानखडे

येवदा में ६४० लोगों की नेत्रजांच, ५१० मरीजों की होगी नि:शुल्क मोतियाबिंद शल्यक्रिया

दर्यापुर/दि.8-श्री. दे. झा. वाकपांजर चॅरिटेबल ट्रस्ट लेहगाव, विधायक बलवंत वानखडे, रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे हैंगिंग गार्डन, मुंबई, दम्माणी नेत्र रुग्णालय अकोला के संयुक्त तत्वावधान में येवदा के संयुक्त तत्वावधान में येवदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भव्य नेत्रजांच व नि:शुल्क मोतियाबिंद शल्यक्रिया शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के वृद्धजनों को द़ृष्टि ेदेने का काम किया जा रहा है. इस कार्य को करने से समाधान मिल रहा है, यह बात विधायक तथा शिविर के मुख्य आयोजक बलवंत वानखडे ने कही. येवदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित ६४० मरीजों की नेत्रजांच की गई. तथा ५१० मरीजों की निशुल्क मोतियाबिंद शल्यक्रिया की जाएगी. शिविर में उपस्थित मरीजों ने मार्गदर्शन का लाभ लिया. ढलती उम्र में बुजुर्गों को होने वाले नेत्र विकार, व इस पर उपचार के लिए लगने वाला खर्च गरीब, खेतिहर मजदूर को करना संभव नहीं होता. इसलिए विविध सामाजिक संगठन के माध्यम से शिविर का आयोजन कर उनकी सहायता की जाती है. दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के वृद्ध तथा नेत्रहीन व्यक्ति का द़ृष्टिदोष दूर हो और वे समाज की मुख्य धारा में आकर स्वावलंबी जीवन जीएं, इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया, ऐसा विधायक बलवंत वानखडे ने कहा. शिविर में अमरावती जिला मध्यवर्ति सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, बालासाहेब हिंगणीकर, प्रदीप देशमुख, रामुसेठ मालपाणी, खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष एड. अभिजित देवके, शामरावजी आपोतेकर, नेत्र चिकित्सक शे. नवनीत अजमेरा, शे. डॉ. मनीष शाह, डॉ.अनिता शाह, सभापति शुक्ल, डॉ.मनीष हर्षे, डॉ.अश्विन पराती, डॉ.शीतल नागे, डॉ.निशा राठी लढ्ढा, रोटरियन दिलीप शाह, भाविणी शाह, नंदिनीबेन, प्रभा रावजी, भद्रिकाबेन श्रॉफ, संदीप झवेरी, दीपा झवेरी, अमरीश दफ्तरी, नेत्र तंत्रज्ञ अमोल केडिया, नेत्र सहायक राजू मुदलियार, अजय देशमुख , पवन सालवे ,जया जवरे, मोनाली जोगदंड, सुभाष मोड , मनोज वैश्य, हेमा राठोड नेत्रचकित्सकों की टीम उपस्थित रही. शिविर को सफल बनाने श्री. दे. झा. वाकपांजर चॅरिटेबल ट्रस्ट लेहगांव के सचिव नितेश वानखडे, पंकज वानखडे, पॉलेन्द्र ढोके, दीक्षांत पाटील, यश अहेर, डॉ राजेंद्र रहाटे, डॉ संजय पाटील, कैलास शिरसाठ, अशोक वानखडे, नितीन गावंडे, ज्ञानेश्वर मेश्राम, सागर देशमुख, वीरेंद्र मोहोड, मंगेश सावले, जगदीश कांबे, सुहास वानखडे, अनिरुद्ध वानखडे, बुद्धभूषण गवई, प्रज्ञावंत उमक, अनिकेत गवई, आकाश वाकपांजर , आनंद जामनिक, रितेश देशमुख, अक्षय इंगले, विनोद इंगले, अंकुश डोंगरदिवे, अनिकेत डोंगरदिवे, स्वप्नील कुर्हाडे, रोशन डोंगरदिवे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button