अमरावतीमहाराष्ट्र

वडनेर के सेंट्रल बैंक की विविध समस्या का निराकरण करें

विशाल माहुलकर का रिजनल मैनेजर को निवेदन

दर्यापुर/ दि.17– वडनेर गंगाई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आनेवाले नागरिकों को असुविधा होने से बैंक में विविध सुविधा उपलब्ध कर देने की मांग भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव विशाल माहुलकर ने की है. ऐसा निवेदन उन्होंने रिजनल मैनेजर को दिया है. विशाल माहुलकर ने दिए गये निवेदनुसार वडनेर गंगाई गांव की जनसंख्या 15 हजार है. परिसर के सबसे बडे गांव के रूप में वडनेर गंगाई की पहचान है. यहां पर सेंट्रल बैंक में वरूड, राजखेड, कालगव्हाण सहित अन्य गांव के ग्राहकों के खाते है. बैंक में आनेवाले ग्राहकों की तुलना में बैंक में सर्विसवालों की संख्या कम है. जिसके कारण ग्राहक व नागरिकों के काम प्रलंबित रहते है. यह बात विशाल माहुलकर ने अमरावती के सेंट्रल बैंक के रिजनल मैनेजर के ध्यान में लायी. जिसके कारण एटीएम मशीन व कर्मचारी भर्ती तत्काल करने की मांग विशाल माहुलकर ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से की है. निवेदन की प्रत सांसद डॉ. अनिल बोंडे व ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव एड पद्माकर सांगोले को माहुलकर ने भेजी है.

Back to top button