चांदुर रेल्वे तहसील की शालाओं की विविध समस्या दूर करे
शाला बचाव समिती ने एसडीओ को दिया निवेदन

चांदुर रेल्वे/दि.3– हमारा गांव हमारी शाला इस मुहिम अंतर्गत चांदुर रेल्वे तहसील वासी पिछडने से स्थानिय एसडीओ के सामने चांदुर रेल्वे तहसील के शासकीय शाला में विविध समस्या को दूर करने की मांग को लेकर सोमवार को निवेदन दिया गया.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि चांदुर रेल्वे शहर व तहसील की सभी प्रकार की शाला की स्थिती बहुत ही खराब हो चुकी हैं. जिसमें जिला परिषद, नगर परिषद, मराठी माध्यमिक की अनेक शालाएं आखरी सांस लेते हुए दिखाई पड रही हैं. वही मराठी शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या के अभाव में विभिन्न समस्या यह शालाएं भोग रही हैं. तहसील के सरकारी अनेक शालाओं की इमारत में दरारे पड चुकी हैं. खिडकियों टूट-फूट गई हैं. कई शालाओं में सर्व-सुविधा युक्त खेल के मैदान उपलब्ध नहीं हैं, है भी तो वह असुविधाओं से भरे पडे हैं. शालाओं में अच्छे व स्वच्छ स्वच्छतागृह नहीं हैं. अनेक शालाओं में अच्छी लैब नहीं हैं. शालाओं में सफाई कर्मचाीर, चौकीदार, चपरासी नहीं होने के कारण शालेय स्वच्छता का अभाव हैं. बहुत से स्थानों पर कम्प्युटर कक्ष हैं. मगर सीखाने के लिए शिक्षकों का अभाव हैं. विद्यार्थियों को बैठने के लिए अनेक शालाओं में बैंच की व्यवस्था नहीं हैं. जिन शालाओं में डेक्स, बैंच हैं वे भी सुव्यवस्थीत नहीं हैं. कक्षाओं में पंखे भी नहीं हैं. अनेक शालाओं में पीने का पानी भी साफ नहीं होने से बच्चों में बीमारी की समस्या का डर पालको को सता रहा हैं. जैसी अनेक समस्यों को एसडीओ के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, राज्य सचिव को इन समस्यों का हल निकालने की मांग निवेदन के मार्फत की गई. साथ ही स्थानिक गटशिक्षणाधिकारी व मुख्याधिकारी को भी इसका निवेदन दिया गया. निवेदन देते समय चांदूर रेल्वे तालुका शाला बचाव समिती अध्यक्ष नितीन गवली, उपाध्यक्ष हर्षल वाघ, प्राविण्य देशमुख, सदस्य पांडुरंग डोंगरे, सतीश चौधरी, विनोद जोशी, गजानन पेठे, गजानन यादव, श्रीधर जरे, राजेश पांडे, कमलचंद गुगलीया, ललित सवाने, प्रा. प्रसेनजित तेलंग, अजिंक्य पाटणे, मेहमूद हुसैन, बंडूभाऊ यादव, राजेश भैसे, पप्पू भालेराव, विनोद लहाने, डॉ. प्रशांत कोठेकर, अथर्व श्रीखंडे, सचिन चुटके, साहिल कोल्हे, रणजीत तायवाडे, रवींद्र साबले, भुषण नाचवणकर, अंकुश पटले, शशिकांत गाडेकर, विद्याधर वडतकर, रूपेश पुडके, शेख हसन, शितल बेराड, हर्षद गुगलिया सहित अनेक उपस्थित थे.