स्वामी विवेकानंद उद्यान की विविध समस्या तत्काल हल करें
पूर्व उपमहापौर चेतन पवार ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की मांग
अमरावती/दि.16– शहर के प्रशांतनगर के स्वामी विवेकानंद उद्यान में घूमने आनेवाले वरिष्ठ नागरिकों व्दारा, इस उद्यान में विविध दुरुस्ती के काम बाबत पूर्व उपमहापौर चेतन पवार को सूचित किए जाने के बाद पवार ने मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपा. यह काम तत्काल पूर्ण करने का अनुरोध किया हैं.
चेतन पवार ने मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, प्रशांत नगर के स्वामी विवेकानंद उद्यान में हर दिन प्रशांतनगर, मुदलीयारनगर, मोतीनगर, कल्याण नगर, सबनिस प्लॉट, कृषक कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी आदि परिसर के वरिष्ठ नागरिक घूमने आते हैं. इन सभी वरिष्ठ नागरिकों ने उद्यान की विविध समस्या और दुुरुस्ती के काम ज्ञापन देकर सूचित किए हैं. इसके मुताबिक उद्यान के छोटे व अन्य लाइट शुरू करने, व्यायाम के उपकरण दुरुस्त करने, प्रसाधानगृह नियमित स्वच्छ रखने, पथदीप, पेविंग ब्लॉक की दुरुस्ती, उद्यान की साफ सफाई, संपूर्ण उद्यान में पौधों को पानी देने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन नई डालने, उद्यान का फाउंटेन शुरु करने, स्वामी विवेकानंद का पुतला स्वच्छ रखने और बडे पेडों का रंगरोगन करने की मांग की गई हैं. चेतन पवार ने उद्यान की इन सभी समस्या व काम का निवारण करने का अनुरोध मनपा आयुक्त से किया हैं.