अमरावती/ दि.4– सावंगी मग्रापुर के वार्ड क्रमांक 1 दलित बस्ती में पानी की समस्या है. पिछले कई वर्षों से अनुसूचित जाति के लोेग पानी जैसे मूलभूत अधिकार से वंचित रखने के कारण सरपंच, उपसरपंच व संबंधित प्रशासकीय अधिकारियों के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग लेकर वंचित बहुजन आघाडी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा हेै कि, सावंगी मग्रापुर के वार्ड क्रमांक 1 में पिछले 25 वर्षों से पीने के पानी की भीषण समस्या है. कई बार ज्ञापन सौंपे गए. परंतु अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. अगर न्याय नहीं दिया गया तो, पूरे महाराष्ट्र में तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय जिलाध्यक्ष अशोक मोहोड, प्रा.शैलेश गवई, विद्या वानखडे, महासचिव प्रा.रविंद्र मेेंढे, प्रमोद राउत, बेबीनंदा लांडगे, हिरु मेंढे, अनिता ढवने, दिपक बोबडे, सागर भोवते, श्याम कुणबीथोप, बाबाराव गायकवाड, धिरज मेश्राम, रोहित गवई, पंकज कांबले, विनय रामटेके, मदन गायकवाड, श्रीधर खडसे, प्रफुल्ल वाकोडे, हिम्मत वानखडे, अमोल मोहोड आदि उपस्थित थे.