अमरावती

येवदा में पानी की समस्या का निवारण करें

शिवसेना शिंदे गुट की संबंधित मजीप्रा के अधिकारी को आंदोलन की चेतावनी

येवदा/दि.9– दर्यापुर तहसील के येवदा ग्राम में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्बारा समाधानकारक जलापूर्ति न किए जाने से येवदा, नांदरून झोन परिसर के 26 गांव में पेयजल का संकट निर्माण हो गया है. ग्रामवासियों की लगातार शिकायत आने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के गुवा तहसील प्रमुख सोपान पाटिल वडतकर ने मजीप्रा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पेयजल की समस्या का निवारण करने अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं.
सोपान पाटिल वडस्कर ने ज्ञापन में कहा कि येवदा की मजीप्रा की पानी की टंकी में समाधानकारक जलापूर्ति न होने से आसपास के 36 गांव के नागरिकों को अपने कामकाज छोडकर पानी के लिए भटकना पड रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस कारण हर एक दिन बाद निश्चित समय पर जलापूर्ति करने की मांग को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के तहसील प्रमुख वडतकर ने मजीप्रा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पानी की टंकी पूरी तरह से भरकर ग्राम वासियों को जलापूर्ति की जाए. प्रहार के प्रदीप वडतकर ने भी नियमित जलापूर्ति करने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. वर्तमान स्थिति में बांध में शत-प्रतिशत पानी उपलब्ध है. इसके बावजूद येवदा जोन परिसर में एक दिन बाद नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. दर्यापुर के अधिकारी विजय शेंडे जल वितरण बाबत राजनीति कर रहे हैं. उनकी जानबझकर इस ओर अनदेखी चलने का आरोप शिवसेना शिंदे गुट के सोपान वडतकर ने किया है. नियमित जलापूर्ति न करने पर मजीप्रा कार्यालय में घुसकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही 11 अक्तूबर को पानी के इस भीषण प्रश्न को लेकर गांधी चौक में होनेवाले आंदोलन में ग्रामवासियों को बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button