अमरावती

संवाद के जरिये जनता की समस्याओं का निराकरण

विधायक सुलभा खोडके ने शुरू किया सीधी भेंट व संवाद अभियान

अमरावती/दि.1 – इन दिनों अमरावती शहर का बडी तेजी से विस्तार हो रहा है और नई-नई रिहायशी बस्तियां साकार हो रही है. जहां पर रहनेवाले नागरिकों के लिए रास्ते, नाली, नियमित जलापूर्ति, क्रीडांगण व सौंदर्यीकरण जैसी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए क्षेत्रवासियों का जीवनस्तर उंचा उठाने हेतु स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने सीधी भेंट व संवाद अभियान शुरू किया है. जिसके जरिये जनता की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
स्थानीय जवाहर नगर परिसर की पुष्पगंधा कालोनी व हरिओम कालोनी में 10.50 लाख रूपयों की निधी से रास्तों का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही बालाजी नगर में भी 6 लाख रूपये की निधी से डीपी रोड का डांबरीकरण किया जा रहा है. इन दोनों विकासकामों का भुमिपूजन गत रोज विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा विधायक सुलभा खोडके का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. जिसके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, सीधी भेंट और संवाद अभियान के जरिये जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और वे विकास कामों की श्रृंखला को अविरत जारी रखने के लिए सतत प्रयासरत रहेगी. जिसके तहत आगामी समय में जवाहरनगर परिसर में और भी कई विकास कार्य किये जायेंगे.

Back to top button