अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

झूठे आरोप लगाकर माहौल बिगाड रहे सोमैया

अंजनगांव के मुस्लिम समाजबंधुओं ने लगाया आरोप

* जिलाधीश व एसपी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि. 12- भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने अंजनगांव सुर्जी तहसील में 1100 से अधिक बांग्लादेशी व रोहिंग्या रहने तथा उनके द्वारा अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र हासिल किए जाने का आरोप लगाकर एक पूरे समुदाय को ही संदेह एवं आरोपों के कटघरे में खडा कर दिया है. जबकि सोमैया द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से तथ्यहिन है. जिनका हकिकत से कोई वास्ता नहीं है. ऐसे में अंजनगांव सुर्जी तहसील सहित पूरे जिले का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे भाजपा नेता किरीट सोमैया के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का मामला दर्ज किया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन अंजनगांव सुर्जी तहसील क्षेत्र के कई मुस्लिम समाजबंधुओं ने जिलाधीश सहित राज्य अल्पसंख्यांक आयोग व पुलिस अधीक्षक को सौंपा है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, सोमैया द्वारा लगाए गए आरोप के बाद जिला प्रशासन ने एसआईटी का गठन करते हुए मामले की जांच कराई तो एक भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या नहीं पाया गया. लेकिन इसके बाद सोमैया ने 6 फरवरी को अंजनगांव सुर्जी आकर तहसीलदार व जिलाधीश के खिलाफ भी आरोप लगा दिया. जिससे तहसील क्षेत्र में काफी संभ्रम वाला वातावरण बन गया. इसके अलावा सोमैया द्वारा जिस नगर परिषद उर्दू शाला क्रमांक 7 के टीसी सर्टीफिकेट को लेकर सवाल उठाएं जा रहे है तो उस शाला की स्थापना ब्रिटीशकाल के दौरान सन 1884 में हुई थी और सन 1911 से शाला का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित है. ऐसे में इस शाला से जारी टीसी प्रमाणपत्र को फर्जी नहीं कहा जा सकता.
ज्ञापन सौंपते समय मिर्झा जहीर बेग, अब्दुल राजीक, मो. फहीमोद्दीन, अफसर बेग, राजू कुरैशी, वाजीद मन्सुरी, सलीम गोल्ड, मो. मोईन, फैय्याज खान, आरिफभाई, रहिमभाई, एजाज अली, आशीक अंसारी, नाजीम खतीब, अब्दुल करीम, किस्मत अली, मुजफ्फर खान, हाजी अजहरोद्दीन, वसीम खान, शेख अमीन, अजहर अली व सलीम खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button