सोमानी, गिरी, तिवारी व भगत परिवार के घर पहुंचे डॉ. तोगडिया
चारों परिवारों ने किया फायर ब्राँड नेता का भावपूर्ण स्वागत
अमरावती/दि.8 – अपने दो दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया ने कल शाम 7 बजे स्थानीय संतोषी नगर परिसर में आयोजित विशाल हिंदू धर्म सभा को संबोधित किया. इससे पहले डॉ. प्रवीण तोगडिया का अपरान्त 12 बजे यवतमाल से अमरावती आगमन हुआ. जहां पर जुनी बस्ती बडनेरा के बारीपुरा परिसर निवासी जयंत भगत व उनके परिवार ने डॉ. प्रवीण तोगडिया का भावपूर्ण सत्कार किया. वहीं इसके पश्चात डॉ. प्रवीण तोगडिया गोपाल नगर टी-प्वॉइंट स्थित गोविंद सोमानी, गोसावी कालोनी स्थित प्रवीण गिरी तथा अशोका स्टेट बैंक कालोनी स्थित देवराज तिवारी के निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट देने हेतु पहुंचे. इन सभी स्थानों पर संबंधित परिवारों के सदस्यों ने डॉ. प्रवीण तोगडिया का भावपूर्ण स्वागत करते हुए उनकी शानदार अगुवानी की.
* सोमानी परिवार ने चांदी की हनुमान चालिसा भेंट की
अमरावती होलसेल ग्रेन एण्ड शुगर किराणा एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सोमानी के बडनेरा रोड पर गोपाल नगर टी-प्वॉइंट के पास स्थित निवासस्थान पर डॉ. प्रवीण तोगडिया का गत रोज दोपहर 12.30 बजे आगमन हुआ. जहां पर सोमानी परिवार ने शाल व श्रीफल देकर सत्कार करने के साथ ही डॉ. प्रवीण तोगडिया को चांदी से बनी हनुमान चालिसा व हिंदू रक्षा निधि के लिए 21 हजार रुपए भेंट की है. इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री मनोज खंडेलवाल, राजेंद्र प्रसाद सोमानी, सूरजचंद्र सोमानी, राधेश्याम सोमानी, गोपाल सोमानी, आनंद सोमानी, प्रशांत अग्रवाल, बालकिसन बसंतवानी, नरेश मुंधडा, हरिकिसन देवडिया, श्याम भैया, कंचन सोमानी, प्रमीला सोमानी, अनुसुया सोमानी, विद्या सोमानी, स्मिता सोमानी, ऋचा सोमानी, सोनाली सोमानी, रिद्धि सोमानी, कोमल सिकची व पुरुषोत्तम मेंढे आदि उपस्थित थे. सोमानी परिवार के निवासस्थान पर डॉ. प्रवीण तोगडिया ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ व्यापार व्यवसाय संबंधी कई विषयों को लेकर विस्तार के साथ चर्चा की.
* गिरी परिवार के साथ बिताए 3 घंटे
स्थानीय गोसावी कालोनी निवासी अपने कट्टर समर्थक हनुमान भक्त प्रवीण गिरी के निवासस्थान पर डॉ. प्रवीण तोगडिया का अगामन अपरान्त करीब 1 बजे के आसपास हुआ. जहां पर लगभग 3 घंटे का समय व्यथित करते हुए डॉ. प्रवीण तोगडिया ने भोजन व जलपानी किया. इस समय गिरी परिवार ने डॉ. प्रवीण तोगडिया का स्वागत बडी गर्म जोशी के साथ करते हुए उनके आगमन को किसी त्यौहार की तरह मनाया और बाकायदा मंडप-पंडाल डालकर डॉ. प्रवीण तोगडिया को फूलों से बने रास्ते पर चलाते हुए घर तक लाया गया. घर के मुख्य प्रवेश द्बार पर दशनाम गोसावी समाज के अध्यक्ष संजय भानुदास पूरी व ईश्वर अमृत गिरी ने उनका शाल, श्रीफल व पुष्पमाला से स्वागत किया. साथ ही चेतना प्रशांत गिरी ने कुमकुम तिलक लगाकर उनकी अगुवानी की. इस समय गिरी परिवार की ओर से हिंदू रक्षा निधि के तौर पर डॉ. प्रवीण तोगडिया को 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, डॉ. प्रवीण तोगडिया का गिरी परिवार के आवास पर गत रोज दूसरी बार आगमन हुआ था. इस अवसर पर प्रशांत धनराज गिरी, चंद्रशेखर गंगाधर गिरी, अमोल गंगाधर गिरी, किरण प्रवीण गिरी, मुरली माकोडे, पुरुषोत्तम बोरेकर, संदीप पूरी, शोभना गोसावी, शोभा गिरी, अलका संदीप पूरी, मनोरमा ईश्वर गिरी, छाया गिरी, अस्मिता गिरी, रामेश्वर पूरी, गौरव अर्डक एवं गोसावी समाज की महिला अध्यक्ष संगीता गिरी सहित प्रवीण गिरी परिवार के अनेकों शुभचिंतक उपस्थित थे.
* तिवारी परिवार ने किया आत्मिय व स्नेहिल स्वागत
स्थानीय धनवंतरी नगर के पीछे अशोक स्टेट बैंक कालोनी निवासी देवराज तिवारी के निवासस्थान पर गत रोज अपरान्त 4 बजे डॉ. प्रवीण तोगडिया का आगमन हुआ. जहां पर तिवारी परिवार की ओर से निकिता तिवारी, भावना तिवारी, सुधा मिश्रा व सुषमा मिश्रा ने पुष्पवर्षा करते हुए उनकी शानदार अगुवानी की. साथ ही शीला तिवारी ने कुमकुम तिलक लगाकर और देवराज तिवारी ने शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए डॉ. प्रवीण तोगडिया का अपने आवास पर स्वागत किया. साथ ही उन्हें तिवारी परिवार की ओर से हिंदू रक्षा निधि हेतु 11 हजार रुपए की धनराशि भी प्रदान की गई. तिवारी परिवार के निवास पर डॉ. प्रवीण तोगडिया का स्वागत करने हेतु श्री सरयुपारिण ब्राह्मण समाज, सुश आसरा फाउंडेशन, अभा ब्राह्मण महासंघ तथा माता खिडकी श्रीकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए थे. जिनके साथ डॉ. प्रवीण तोगडिया ने करीब 45 मिनट तक संवाद साधा.
इस अवसर पर तिवारी परिवार की ओर से हिमांशू तिवारी, निकिता तिवारी, निखिल तिवारी, भावना तिवारी, हरिराज तिवारी, अनिलदत्त मिश्रा, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. उषा तिवारी, राकेश मिश्रा, सुषमा मिश्रा, सुधा मिश्रा, डॉ. सुशील मिश्रा, श्री सरयुपारिण ब्राह्मण समाज के रुपेश तिवारी, राजेंद्र पाण्डेय, आनंद मिश्रा, मनोज मिश्रा, विनू मिश्रा, राजेश शुक्ला, गौरव तिवारी व शारदाप्रसाद तिवारी, अनिल मिश्रा, सूरज मिश्रा, कृष्णदेव तिवारी, शाकाल तिवारी, मनीष चौबे, रुपेश तिवारी, सुधीर तिवारी तथा अभा ब्राह्मण महासंघ के डॉ. शशांक दुबे व राजेश व्यास, माता खिडकी श्री कृष्ण मंदिर ट्रस्ट की ओर से एड. अरुण ठाकरे, अमोल ठाकरे व डॉ. सतीश पावडे, सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशि चौबे, नमिता तिवारी, मनीषा तिवारी, दिपीका तिवारी, संकीता दुबे, रुपाली शाहकार, कंचन त्रिपाठी, प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, सपना मजेठिया, प्राप्ति घोटकर, प्राची जोशी, काजल जोशी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.