अमरावतीमुख्य समाचार
सोमय्या को अमरावती आने से किया मना
सीपी डॉ. सिंह ने दिया तनावपूर्ण हालात का हवाला

अमरावती/दि.16- भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अमरावती आने से मना किया गया है. इसके लिए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने किरीट सोमय्या को अमरावती शहर के हालात पहले ही काफी तनावपूर्ण रहने का हवाला देते हुए कहा कि, वे फिलहाल अमरावती आना टाल दें.
बता दें कि, विगत शुक्रवार व शनिवार को अमरावती शहर में हालात काफी तनावपूर्ण रहे और हिंसा के साथ ही बडे पैमाने पर तोडफोड व आगजनी भी हुई. जिसके बाद शनिवार को हुई हिंसा को भडकाने के मामले में भाजपा के कई बडे नेताओं व पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे में भाजपा नेता किरीट सोमय्या में अमरावती आने की घोषणा की थी. किंतु पुलिस ने उन्हें अमरावती आने से रोक दिया है.