अमरावती

कही बैलगाडी तो कही ट्रैक्टर पर सवारी

स्कूल में स्थापित की ज्ञान की गुडी

* विद्यार्थियों का अधिकारी व गुरुजियों ने किया स्वागत
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.1 – स्थानीय पंचायत समिति के स्कूलों में नया शैक्षणिक क्षेत्र बडे ही उल्हास के साथ शुरु किया गया. सज-धजकर बच्चे कही बैलगाडी तो कही ट्रैक्टर पर सवार हुए. उन्होंने प्रभात फेरी, ढोलबाजे की गुंज के साथ स्कूल में प्रवेश किया. उस स्कूल में ज्ञान की गुढी स्थापित कर नए शैक्षणिक क्षेत्र का स्वागत किया. बच्चों का अधिकारी व गुरुजियों ने बडे ही उत्साह के साथ स्वागत किया.
पंचायत समिति के गुटविकास अधिकारी सतिश खानंदे व गुट शिक्षाधिकारी कल्पना ठाकरे के मार्गदर्शन में तहसील के 163 स्कूलों में शैक्षणिक क्षेत्र का शुभारंभ किया गया. पहली में प्रवेश लेेने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूर्व तैयारी यह 12 सप्ताह का उपक्रम हेैं. पहला सम्मेलन 13 अप्रैल को लिया गया था. दूसरे सम्मेलन का आयोजन 29 जून को जिला परिषद के 122 में से 118 स्कूलों में लिया गया. तहसील में विद्यार्थियों की संख्या 1346 हैं. स्कूल पूर्व तैयारी सम्मेलन में सात स्टॉल हैं. हर स्टॉल पर विद्यार्थियों के शारीरिक, बौध्दिक, सामाजिक, भावनिक, भाषा विकास, गणनपूर्व तैयारी ऐसा दर्ज किया गया है. विद्यार्थियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व मिठाई देकर किया गया. सभी विद्यार्थियों को पुस्तक प्रदान किये गए. तहसील के सभी स्कूलों को उपशिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनवणे, गुटविकास अधिकारी, गुट शिक्षाधिकारी, गुट साधन केंद्र, पंचायत समिति के सभी कर्मचारियों ने भेंट दी. विषय साधन व्यक्ति अर्चना जुमडे, वैशाली दहिकर ने स्कूल पूर्व तैयारी उपक्रम की तहसील समन्वयक के रुप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली. इस उपक्रम में पंचायत समिति के शिक्षा विभाग समेत पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इसी तरह गांव के स्कूल व्यवस्थापन समिति व पालक भी शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button