-
राजापेठ व फ्रेजरपुरा थाने के फूटेज खंगाल रही
अमरावती/दि.23 – विगत 19 अगस्त की सुबह करीब 6.30 बजे राजापेठ पुलिस स्टेशन के हवालात में बंद सागर ठाकरे नामक युवक ने अपनी शर्ट से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मामले की जांच सीआयडी को सौंपी गई है. सीआयडी ने अपनी जांच के दौरान पाया कि, लॉकअप् की भीतरी दीवार पर जगह-जगह कुछ लिखा हुआ है और कुछ चित्र बने हुए है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि, यह लिखावट और चित्र सागर ठाकरे के है. ऐसे में सीआयडी द्वारा अब राजापेठ थाने के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिसमें लॉकअप् के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
यह जानकारी देने के साथ ही सीआयडी की उपअधीक्षक दिप्ती ब्राह्मणे ने बताया कि, राजापेठ सहित फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के सीसीटीवी फुटेज भी सीआयडी द्वारा जप्त किये गये है. जिन्हें जांच हेतु फॉरेन्सीक लैब में भेजा जायेगा. वहीं घटनावाले दिन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मचारियों के मोबाईल भी सीआयडी द्वारा जप्त कर लिये गये है और इस मामले की गुप्त तरीके से बेहद सघन जांच चल रही है.