अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीसीटीवी से लगा कुछ सुराग

13 टीम यहां वहां भेजी गई

* मामला राजेश्वरी नगर डाके का
* 9 लोगों के बयान दर्ज, हो रही बारीकी से जांच
अमरावती/ दि. 18- शेगांव नाका परिसर के राजेश्वरी नगर में मंगलवार देर रात हुई 9-10 लाख की सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है. उन पर बारीकी से जांच की जा रही हैं. सीआईयू सहित 13 टीम इस जबरन चोरी की तहकीकात में जुटी होने की जानकारी आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में जांच अधिकारियों ने दी. उल्लेखनीय है कि चोरों ने 7 साल के बच्चे को आधा घंटा बंधक बनाकर सोनाली पटिले के घर डाके को अंजाम दिया. सोने के लाखों के गहने लूट कर बदमाश भाग गए. वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लिया और सभी ओर जांच पथक दौडाए गये हैं. 9 लोगों के बयान अब तक दर्ज किए गये.
* क्या हुआ था
राजेश्वरी नगर में सोनाली भाउराव पटिले के घर में मंगलवार शाम चाकू लेकर तीन युवक घुसे. उन्होंने सोनाली और उनके साथ साल के बेटे को धमकाया. बेटे को चाकू की नोक पर अपनी गोद में उठाकर सोनाली पटिले से घर का कीमती सामान मांगा. पटिले ने बच्चे की जान की खातिर सभी आभूषण लुटेरों के हवाले कर दिए. घटना के बाद पास पडोस के लोगों की सहायता से फिर्यादी महिला सोनाली ने पुलिस को खबर की.
* नांदगांव पेठ पुलिस जुटी जांच में
शहर में हुई डकैती की घटना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तेजी से तहकीकात श्ाुरू की है. आज पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि 13 टीमों को काम पर लगाया गया है. अपराध शाखा के दोनों यूनिट और सीआईयू इस जांच में लगे हैं. कुछ पुलिस पथक कल ही आरोपियों की खोजबीन के लिए बाहर रवाना हुए हैं.
* 12 जगह के सीसी टीवी चेक
पुलिस का दावा है कि लुटेरों की धर पकड के लिए सभी प्रकार से जांच की जा रही है. गुंडो का सुराग पाने 12 जगह के सीसी टीवी नांदगांव पेठ पुलिस ने जांचे. सूत्रों ने बताया कि कुछ खास जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने 8-9 लोगों के बयान रिकार्ड किए हैं.
* सोहेल और वानखडे रडार पर
फिर्यादी महिला सोनाली पटिले ने पुलिस शिकायत और बयान में बताया कि तीन बदमाशों में से दो के नाम सोहेल और वानखडे हैं. वे आपस में इन्ही नामों से एक दूसरे को संबोधित कर रहे थे. जिससे पुलिस ने रिकार्ड पर तीन अपराधियों के नाम सोहेल और वानखडे हैं, उसकी छानबीन शुरू की है. ऐसे नाम के सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना के वक्त वह कहां थे, इसकी जानकारी ली जा रही है.
* एक ने सोनाली को पहचाना
बता दे कि चाकू लेकर घर में लूटपाट करने घुसते ही तीन डकैतों में से एक ने सोनाली पटिले को पहचान लिया था. उसके मुंह पर अनायास निकला था कि यह तो इरीगेशन डिपार्टमेंट वाली मैडम हैं. मैं इनको जानता हूं. आरोपी ने अपनी मजबूरी भी लूटपाट के पीछे रहने की बात कही थी. इस एंगल से भी पुलिस का जांच दल तहकीकात और पूछताछ कर रहा है. सोनाली पटिले से पुलिस ने लुटेरे के हुलीये और उसके पहले कभी संपर्क में आने के बारे में पूछा है. उसकी भी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button