तिवसा/दि.24- फसल मंडी संचालक मंडल के आगामी रविवार को होने जा रहे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव की हलचल तेज हो गई है. उसी प्रकार इस बार सभी मंडी में नए-नए समीकरण देखने मिल रहे है. एक दूसरे पर कडे आरोप लगाने वाले भाजपा और कांग्रेस के नेता मोर्शी, अचलपुर, वरुड में एक साथ आने के बाद तिवसा में भी ऐसा ही नजारा दिखाई पड रहा. शेतकरी पैनल के सम्मेलन में विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रा. शरद तसरे, पुरुषोत्तम मूंधडा, मनोज अडसड सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागी हुए. भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे चौधरी, अमरावती लोकसभा संयोजक राजेश वानखडे, प्रहार के संजय देशमुख, युवा स्वाभिमान के जीतू दुधाने, संजय देशमुख, राकांपा के डॉ. सुभाष तंवर, शंतनु देशमुख, तहसील अध्यक्ष नीलेश श्रीखंडे, धीरज केणे, प्रदीप गौरखेडे, अनिल थूल, पप्पू देशमुख, प्रीतम वेरुलकर, अजय सुरटकर, विलास वावरे, प्रविण केणे आदि उम्मीदवार, मान्यवर, पदाधिकारी, मतदार, कार्यकर्ता सरपंच, उपसरपंच, ग्रापं सदस्य, सोसायटी सदस्य, व्यापारी, हमाल, मापारी सम्मेलन में उपस्थित थे.