
* कहा : हम तो सीधी-सपाट बात व काम करनेवाले लोग हैं
अमरावती/दि.27– इस समय जिले की सांसद नवनीत राणा व राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के बीच अच्छी-खासी ठनी हुई है और दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जिसमें अप्रत्यक्ष तौर पर हिस्सा लेते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, कुछ लोग केवल बडी-बडी बातेें ही करना जानते है, लेकिन बडी-बडी बातों की नौटंकी व तमाशा करनेवाले लोग आज जेल में बंद है.
गत रोज पालकमंत्री ठाकुर के हाथों वलगांव के 147 बाढ प्रभावित परिवारों को जमीन व घरों के मालिकाना हक वितरित किये गये है. इस समय अपने विचार व्यक्त करने के दौरान राणा दम्पति का नाम लिये बिना पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि, कुछ लोग अपने आप को कटू व सत्य बोलनेवाला और काम करनेवाला बताते हुए बडी-बडी बातें किया करते थे और साथ ही कहते थे कि, उन्हें नाटक करना नहीं आता, किंतु ऐसे फिल्मी लोगों का नाटक सबके सामने आ गया है और आज नौटंकी करनेवाले लोग जेल में है. साथ ही पालकमंत्री ठाकुर ने यह भी कहा कि, हम कोई नौटंकी नहीं करते, अत: हमें आज तक एक बार भी जेल नहीं जाना पडा. इसके अलावा पालकमंत्री ने यह भी कहा कि, यद्यपि कुछ लोगों ने समूचे देश के सामने अमरावती शहर व जिले की प्रतिमा को मलीन करने का प्रयास किया है. किंतु हम सभी ने अपने जिले को लेकर अभिमान रखना चाहिए.