जिजाऊ बैंक को कुछ लोग विशेष समाज के लिए हथियाना चाहते है
पत्रकार परिषद में अध्यक्ष अविनाश कोठाले व उपाध्यक्ष राजेंद्र जाधव ने दी जानकारी
अमरावती/दि.12- जिजाउ बैंक बहुजन हिताय बहुजन सुखाय उद्देश्य से शुरु की गई है. परंतु कुछ लोग एक समाज के लिए उसे समिति करने के लिए दवाब बना रहे है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. यह बैंक लगातार प्रगति पथ पर है. ऐसे स्वार्थी लोगों के मनसूबे पूरे नहीं होने देंगे. आरबीआई के नियमानुसार ही बैंक का संचालन होगा. गलत हाथ में देकर बैंक का उद्देश्य खराब नहीं होने देंगे. आरबीआई के नियमानुसार ही बैंक का संचालन होगा. गलत हाथों में इसे जाने नहीं दिया जाएगा, ऐसा जिजाउ बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले व उपाध्यक्ष राजेंद्र जाधव ने रविवार को आयोजित पत्रकार परिषद में कहा.
अविनाश कोठाले ने कहा कि जिजाउ बैंक के संस्थापक तथा वर्ष 2000 से 2011 तक तथा 2017 से अध्यक्ष बनने के बाद हमारी मुलाकात वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार तथा प्रत्यक्ष हुई है. सभी के सहयोग से बैंक ने आर्टिकल्स में वर्ष 2022-23 के बीच 364 करोड रुपए डिपॉजिट, 268 करोड रुपए कर्ज पाटनरशीप में सफलता प्राप्त की है. इसका सीधा लाभांश 2.35 करोड रुपए सदस्यों को मिलेगा. वर्ष का ब्याज 8.5 से 9 प्रतिशत लाभांश अधिक है. बैंक की स्थिति अमरावती में सभी सरकारी बैंक से अच्छी मानी जाती है. बैंक प्रथम क्रमांक पर है. बैंक बिजनेस 1 हजार करोड रुपए तक 1 वर्ष में बढाने का लक्ष्य है. जिजाउ बैंक आर्थिक सहायता के लिए हमेशा तत्पर होकर सेवा दे रहे हैं. बैंक का सपना साकार करने के लिए सभी संचालकों का सहयोग जरुरी रहता है. मैं एक अभियंता के रुप में उद्योगपति तथा उपाध्यक्ष राजेंद्र जाधव इसके लिए हमेशा प्रयासरत हैं. साथ ही सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग एक जाति विशेष के लिए इस बैंक को हासिल करने का प्रयास कर रहे है और कुछ लोग झूठी खबर फैलाकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे है. बैंक और हमें बदमान करने की साजिश रची जा रही है. इस दौरान कर्ज वितरण और वसूली का काम शुरु है. किसी कारण से बैंक की शाखा का विस्तार रुका है. बैंककर्मी समय पर काम कर रहे है. संचालक मंडल ने इस वर्ष में जो बिजनेस का लक्ष्य रखा है उसके लिए बैंक के 8 हजार 471 सदस्य कार्यरत है. उनमेें से तीन संचालक जो मराठा सेवा संघ के है, वे मराठा संघ के लिए बैंक को मर्यादित रखना चाहते है. जबकि संस्थापक अध्यक्ष की प्रेरणा से जनहिताय, जनसुखाय के मकसद से बैंक की शुरुआत की गई है. लेकिन कुछ पदाधिकारी गलतफहमी फैलाकर जिजाउ बैंक को अलग करने का उद्देश्य रखते है. कानून के अनुसार व किसी नियमानुसार किसी एक समाज केे लिए बैंक नहीं है. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, फिर भी वे बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं. बैंक सभी के हित में उन्नति के लिए कार्य करेगी, ऐसा कहते हुए सभी से सहयोग करने का आहवान किया. पत्रकार परिषद में बैंक के एड. वासुदेव बुरंगे, प्रा. अनिल बंड, बबन औतारे, प्रदीप चौधरी, अविनाश कोठाले, राजेंद्र जाधव, विलास राउत, रामेश्वर विधले, सुनील चाफले आदि उपस्थित थे.