अमरावती

मुजफ्फर अहेमद मामू के जीवन से जुडी कुछ तस्वीरे…

अमरावती/दि.2- अल्पसंख्यंक समाज के प्रतिष्ठित नेताओं की गिनती में आने वाले मुजफ्फर अहेमद मामू का रविवार की रात उनके निवास पर लंबी बिमारी के बाद इंतेकाल हो गया. कॉग्रेस पार्टी में एक कद्दावर नेता के तौर पर वे पहचाने जाते थे. आज सोमवार को उनके जनाजे में हजारों की संख्या में राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, मिडिया से जुडे लोगों सहित जनसमान्य नागरिक उपस्थित थे.

 

Back to top button