अमरावती/दि.16- महंगाई के इस दौर में आखिरकार आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम में थोड़ी राहत मिली है. अब अधिकांश साग सब्जी 50-60 रुपए प्रति किलो की रेंज में आ गए हैं. उसमें दोनों गोभी, भिंडी, बैंगन, करेले, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, कद्दू, चौलाई का समावेश है. बरसाती सब्जी कंकेडे और करौंदे भी लगभग इसी रेट में मिलने की जानकारी गजानन शिरभाते ने दी.
उन्होंने बताया कि बाजार में आवक बढ़ने से पिछले सप्ताह की तुलना में दाम कुछ कम हुए हैं. अभी बारिश का इंतजार है. बारिश बढ़ने पर रेट और उतरने की संभावना है. उन्होंने बताया कि टमाटर, मटर और अद्रक अभी भी भाव खा रहे हैं. हालांकि टमाटर 80-100 की रेंज में आ गया है. फिर भी अद्रक 200 रुपए किलो से कम नहीं हो रही. हरा धनिया 50 रुपए की गड्डी मिल रहा है. मेथी, पालक भी 40-50 रुपए की दर पर बिक रहा है.