* ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बदस्तूर
अमरावती /दि.23– ऑनलाइन धोखाधडी के मामले बढते ही जा रहे हैं. शहर में 3 और घटनाएं उजागर हुई है. महिला वकील के साथ भी ढाई लाख का फ्रॉड हो जाने की शिकायत उन्होंने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज कराई है. जबकि एक शोरुम में महिला कर्मी से 70 हजार की धोखाधडी हो गई. उसी प्रकार हरिओम कालोनी साई नगर में 64 वर्ष के व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड के नाम पर बरगलाया गया. उनके खाते से 3.26 लाख रुपए पार हो गये.
देवी नगर वडाली की रहने वाली महिला एडवोकेट को फायर्स वोटीस ट्रेडिंग कंपनी से अवरोही शर्मा का कॉल आया और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 254548 रुपए अलग-अलग खातों में भेजने के लिए कहा गया. 19 अक्तूबर से 22 जनवरी दौरान यह खेल चलता रहा. आखिरकार ठगे जाने का एहसास होते ही महिला एडवोकेट ने थाने की राह ली. जिन नंबरों से कॉल आये थे, उनका ब्यौरा पुलिस को दिया है.
दूसरी घटना पंचवटी चौक की दुपहिया शोरुम में हुई. वहां महिला कर्मी को वाहन की किश्त बंद करने का झांसा देकर आरोपी ने 70 हजार की चोट लगा दी. आरोपी ने गूगल पे करने की बात कही थी. किंतु उसने पैसे कंपनी में अदा नहीं किये. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी चेतन अनंत लहाने (27, सिंधी बु.) के विरुद्ध दफा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है. उधर साई नगर की हरिओम कालोनी में 64 वर्ष के व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड निकालने के नाम पर धोखा हो गया. उनसे कस्टमर केअर से बात कर रहा हूं, ऐसा कहकर 326500 रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी की गई. शिकायतकर्ता ने साइबर थाने को जिन नंबरों से उन्हें कॉल आयी थी, उसका ब्यौरा दिया है.