अमरावती

सोमेश्वर पुसतकर लोक गौरव पुरस्कार 2 को

संत अच्युत महाराज हॉस्पीटल को लोक गौरव पुरस्कार घोषित

अमरावती/दि.28-स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सोमेश्वर पुसतकर ऑडीटोरियम हॉल में आगामी मंगलवार, 2 अगस्त की शाम 5 बजे सोमेश्वर पुसतकर लोक गौरव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इस वर्ष का पुरस्कार संत अच्युत महाराज हॉस्पीटल को घोषित किया गया है.
समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में वनराई के विश्वस्त गिरीश गांधी, ज्येष्ठ संपादक बाल कुलकर्णी, ज्येष्ठ शल्यचिकित्सक व संत अच्युत महाराज के अनुयायी डॉ. रमेश गोडबोले, मार्गदर्शक बी.टी. देशमुख व पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य उपस्थित रहेेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध लोक फाउंडेशन अमरावीत व सोमेश्वर पुसतकर मित्र परिवार ने किया है.

Back to top button