अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं झमाझम

फसल मंडियों में भीगा खुले में रखा अनाज

* पर्यटन नगरी चिखलदरा में छाया घना कोहरा
* कुछ स्थानों पर बेर के आकार वाले ओले भी गिरे
* बेमौसम बारिश को लेकर विदर्भ में दो दिनों का ‘यलो अलर्ट’
अमरावती /दि.28- गत रोज 10 बजे के आसपास अमरावती शहर सहित जिले में अचानक ही बेमौसम बारिश का दौर शुरु हुआ. जिसके तहत कही हलकी बूंदाबांदी हुई, तो कही झमाझम पानी बरसा. जिससे आम जनजीवन काफी हद तक अस्त-व्यस्त होता दिखाई दिया. मौसम में अचानक आये इस बदलाव का सबसे अधिक असर जिले के पहाडी क्षेत्र यानि मेलघाट अंचल में दिखाई दिया. जहां मेलघाट के पहाडी व घुमावदार रास्तों पर घना कोहरा छा गया. जिससे दृश्यमानता बेहद कम हो गई. ऐसे में इन पहाडी रास्तों से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को अपने वाहनों के हेडलाइट जलाकर आगे बढना पडा. साथ ही पर्यटन नगरी चिखलदरा में भी घने कोहरे के बीच झमाझम बारिश हुई तथा दिन के समय ही आसमान मेें छाये काले-घने बादलों की वजह से लगभग अंधेरा छा गया था. बेमौसम बारिश को लेकर विदर्भ में अगले दो दिनों का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
बता दें कि, विगत 15 दिनों से हर ओर कडाके की ठंड पड रही थी. हालांकि पिछले 4-5 दिनों के दौरान बदरीले मौसम की वजह से वातावरण में थोडा बदलाव आया और ठंड का प्रमाण कम हुआ. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 27 व 28 दिसंबर को राज्य में बारिश होने की संभावना जतायी थी, जो पूरी तरह से सही साबित हुई तथा गत रोज जिले के कई स्थानों में बेमौसम बारिश ने हाजिरी लगाई. जिसके तहत कल सुबह से ही अमरावती शहर सहित जिले के सभी क्षेत्रों में आसमान पर काले घने बादल छाये हुए थे और सुबह के वक्त अमरावती शहर में हलकी बूंदाबांदी हुई थी, जबकि शाम 6.30 बजे के आसपास कुछ मिनटों के लिए समूचे शहर में झमाझम पानी बरसा. जिसके तहत बारिश से बचने हेतु सडकों से गुजर रहे लोगबाग सडक किनारे आसरा ढुंढते नजर आये. इसके साथ ही भातकुली, अंजनगांव सुर्जी, धामणगांव रेल्वे, तिवसा, अचलपुर व चिखलदरा तहसील क्षेत्रों में भी अच्छी खासी बारिश हुई. जिसके चलते फसल मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखा अनाज भीग गया. साथ ही साथ जिले में हर ओर बेमौसम बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता दिखाई दिया.
* यवतमाल में गाज गिरकर महिला की मौत, एक घायल
बेमौसम बारिश का जोर समूचे विदर्भ क्षेत्र में दिखाई दिया. जिससे जानोमाल का नुकसान भी हुआ है. पता चला है कि, यवतमाल जिले की मारेगांव तहसील अंतर्गत एक गांव में मेघा गणपत पानघाटे (45) नामक महिला की आसमानी गाज की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं लक्ष्मी वासुदेव तोडासे (50) नामक महिला झुलसकर घायल हुई है. शुक्रवार की शाम आसमान मेें अचानक ही काले घने बादलों के छा जाने और बिजली की तेज गडगडाहटे शुरु होने के चलते खेतों में काम कर रही महिलाएं अपने घरों की ओर जाने हेतु निकली. जिनमें मेघा पानघाटे व लक्ष्मी तोडासे का भी समावेश था. इस समय मेघा पानघाटे सबसे आगे थी और अन्य महिलाएं थोडी दूरी पर थी, तभी अचानक मेघा के शरीर पर आसमानी गाज गिरी. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मेघा के साथ रहने वाली लक्ष्मी तोडासे गाज की चपेट में आकर झुलस गई. जिसे इलाज के लिए मारेगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
* समूचे विदर्भ में झमाझम, रबी फसलों को नुकसान
जानकारी के मुताबिक गत रोज अमरावती व यवतमाल सहित नागपुर व अकोला जिलों में भी चहूंओर झमाझम बारिश हुई. जिसके तहत कई स्थानों पर बेर व सुपारी के आकार वाले ओले भी गिरे. ऐसे में रबी फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासनों द्वारा अब जल्द ही पंचनामे की कार्रवाई करनी शुरु की जाएगी.

Back to top button