अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कहीं खाटू श्याम का दरबार, कहीं दत्त गुरु महात्म्य, तो कही कामाख्या देवी की झांकी

शहर में गणेशोत्सव दौरान दिखेगी विविध धार्मिक स्थलों की झलक

* सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों में जमकर चल रही तैयारियां
* पंडालों को तैयार करने के काम में तेजी,
* मूर्ति बनाने व साजसज्जा के काम भी चल रहे
अमरावती/दि.19 – अगले माह 7 सितंबर से 10 दिवसीय गणेशोत्सव का प्रारंभ होगा. जिसके लिए शहर के सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा अभी से तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. इसके तहत बुधवारा परिसर स्थित नीलकंठ मंडल मेें खाटू श्याम दरबार तथा आजाद हिंद मंडल में दत्तगुरु की झाकी साकार करने का नियोजन किया जा रहा है. साथ ही राजापेठ चौक स्थित शहीद भगतसिंह गणेशोत्सव मंडल में कामाख्या देवी मंदिर की हूबहू प्रतिकृति साकार की जाएगी. वहीं इर्विन चौक के पास स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लालबाग राजा की तर्ज पर विदर्भ का राजा की 20 फीट उंची मूर्ति स्थापित की जाएगी तथा विदर्भ के राजा हेतु आलीशान मंडल जैसा पंडाल बनाने का काम भी शुरु कर दिया है. वहीं सहकार नगर परिसर में भी हरिओम गणेशोत्सव मंडल द्वारा लालबाग राजा की तर्ज पर अमरावती की राजा की 24 फीट उंची गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसके लिए 8 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाला विशालकाय पंडाल तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही टोपे नगर स्थित श्री गणेशोत्सव मंडल में इस बार भव्य दिव्य झांकी बनाने की बजाय पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाने का नियोजन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, धार्मिक, सांस्कृतिक व क्रीडा संबंधित गतिविधियों में हमेशा ही बढ-चढकर हिस्सा लेने वाले अमरावती शहर में गणेशोत्सव भी बडी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और कई सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा भव्य-दिव्य तरीके से गणेश स्थापना करने के साथ ही इस 10 दिवसीय उत्सव के दौरान विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है तथा कई गणेशोत्सव मंडलों की स्थापना हुए अर्ध शतक व शतकोत्तर काल बीत चुका है. जिनमें पटवीपुरा के लक्ष्मीकांत गणेशोत्सव मंडल व प्रभात क्रीडा मंडल, बुधवार के आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल व नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल, सराफा परिसर के सराफा चौक गणेशोत्सव मंडल व सुवर्णकार संघ गणेशोत्सव मंडल, तारखेडा के आदर्श गणेशोत्सव मंडल सहित श्रीकृष्ण पेठ के श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल, खापर्डे बगीचा के न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल तथा रुख्मिणी नगर के रुख्मिणी नगर गणेशोत्सव मंडल का मुख्य तौर पर समावेश है. जिसमें से नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल ने इस बार राजस्थान के विख्यात श्री खाटू श्याम दरबार की झांकी तैयार करने का नियोजन किया है. वहीं बुधवारा परिसर के आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल द्वारा स्व. हरिभाउ कलोती स्मारक भवन में श्री दत्त गुरु दर्शन की झांकी तैयार की जा रही है. जिसके लिए नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष अनिकेत ठेंगले व आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल के संजय आप्पा मूलचांबेकर की देखरेख में दोनों गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर मेहनत की जा रही है. इसके साथ ही राजापेठ चौक स्थित शहीद भगतसिंह गणेशोत्सव मंडल के मुखिया व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी अनूप अग्रवाल की देखरेख में इस बार कामाख्या देवी मंदिर की झांकी साकार करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके अलावा खापर्डे बगीचा परिसर में पूर्व पार्षद दिनेश बूब की अगुवाई वाले न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में हर साल की तरह इस वर्ष भी विशालकाय महलनुमा पंडाल बनाते हुए पंडाल के भीतर ही 20 फीट उंची गणेश प्रतिमा के निर्माण का काम चल रहा है. यहां पर अकोला निवासी मूर्तिकार शिवा मोकलकर व अजय मोकलकर द्वारा मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही गुलाब डेकोरेटर, डागा डेकोरेटर व अजमेरा डेकोरेटर द्वारा विदर्भ के राजा के महल की साजसज्जा की जा रही है. इस वर्ष न्यू आजद गणेशोत्सव मंडल में प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया बच्चू कडू द्वारा समूचे राज्यभर में किये जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यों की सचित्र जानकारी देने हेतु एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में महिलाओं व दिव्यांगों एवं बुजुर्ग नागरिकों के लिए विशेष रैम्प की व्यवस्था करने के साथ ही व्हिल चेअर की भी व्यवस्था रहेगी और यहां पर पूरा समय एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी.
इसके साथ ही सहकार नगर परिसर में भी हरिओम गणेशोत्सव मंडल द्वारा 8 हजार स्क्वेअर फीट का विशालकाय पंडाल साकार करते हुए पंडाल के भीतर विशेष ट्रॉली पर 24 फीट उंची गणेश प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. लालबाग राजा की तर्ज पर हरिओम गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अमरावती का राजा के रुप में गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है. वहीं दूसरी ओर प्रतिवर्ष विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों की प्रतिकृति को हूबहू साकार करने वाले टोपे नगर स्थित श्री गणेशोत्सव मंडल द्वारा इस वर्ष बेहद साधे व सामान्य तरीके से पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा श्रीकृष्ण पेठ गणेशोत्सव मंडल, रुख्मिणी नगर गणेशोत्सव मंडल में फिलहाल झांकी साकार करने को लेकर नियोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर संबंधित मंडलों द्वारा जल्द ही जानकारी को साझा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button