सोमवंशी आर्य क्षत्रिय समाज संस्था ने विधायक राणा का किया सत्कार
वाणिज्यदूत बनने पर एड. पिंपले का भी सत्कार हुआ

अमरावती/दि.15-विधानभवन के आश्वासन समिती के अध्यक्ष के रूप में चयन होने पर विधायक रवि राणा का सोमवंशी आर्य क्षत्रिय महाराष्ट्र प्रादेशिक ट्रस्ट व सोमवंशी आर्य क्षत्रिय समाज संस्था अमरावती की ओर से सत्कार किया गया. इस समारोह में हाल ही में म्यानमान में भारत देश के वाणिज्यदूत के रूप में एड. मोहनराव पिंपले का चयन होने पर विधायक रवि राणा के हाथों सत्कार किया गया.
समाज में एकता और जनजागृति निर्माण कर इतिहास को पुनर्जीवित करने लक्ष्य निर्धारित करुन सोमवंशीय क्षत्रिय समाज संस्था की ओर से विदर्भ के 11 जिले में निरंतर शुरु है. इस कार्य को गति देने के संदर्भ में तथा प्रत्येक समाज बंधु को जिम्मेदारी देेने संदर्भ में स्थानीय भुतेश्वर चौक स्थित एकविरा मंगल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में विधायक रवि राणा तथा एड. मोहनराव पिंपले को आमंत्रित किया गया था. इस समय विधायक राणा ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि, सोमवंशीय क्षत्रिय समाज इतिहास को पुनर्जीवित कर रहा है, यह अभिनंदनीय है. इससे समाज के साथ-साथ अन्य लोगों को भी समाज के वीर पुरुषों के कार्यों की जानकारी होंगी. बैठक में अध्यक्ष विनोद बिंड, कार्याध्यक्ष निलेश मानेकर, सचिव अमर सोनवलकर, कोषाध्यक्ष सुनील बनसोड, सहसचिव दिनेश डवले तथा देवीदास इंगले, दिलीप वाने, सुधीर सोनटक्के, राजेंद्र शंके, विनोद धरनकर, गजानन डवले, मुकेश खांडेकर, नितेश बनसोड, शेखर गंगासागर, विशाल सोनसले, अनुप चव्हाण, अर्चना गोलाईतकर, आरती खांडेकर, आदि सदस्यों सहित प्रसिद्धी प्रमुख कुणाल वानखडे व मार्गदर्शक राजेश चापके, उमा सिसोदे, सुमित इंगले और समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.