अमरावती

सोमवती अमावस व सावन मास निमित्त भजन व सुंदरकांड हुआ

जिझौतिया ब्राह्मण महिला मंडल व अंजनेय सुंदरकांड महिला मंडल का उपक्रम

अमरावती-/दि.4 सोमवती अमावस व सावन मास निमित्त जिझौतिया ब्राह्मण महिला मंडल एवं अंजनेय सुंदरकांड महिला द्वारा सक्कर साथ स्थित जुगल किशोर बालाजी मंदिर में भजनों का आयोजन व रविनगर में नंदकिशोर पटेरिया के निवास पर सुंदरकांड पाठ रखा गया. दोनों कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सोमवती अमावस पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजनों के साथ शंकरजी की आराधना की.
इस अवसर पर सपना पटेरिया, प्रीति पटेरिया,अनुराधा पटेरिया,राधा पटेरिया,रेखा पांडे,नीता कौसकिया,निधि कौसकिया,स्वर्णा कौसकिया,रश्मि कौसकिया, साधना पांडे, रेखा तिवारी,दुर्गा तिवारी, निधि मिश्रा,सारिका तिवारी,आरती पटेरिया,छाया सुललेरे,कोमल शर्मा,राधिका तिवारी,शैल तिवारी, मनीषा तिवारी,निशा चौबे,संजूला तिवारी,अनु तिवारी,पटेरिया,कृष्णा रिछारिया,सरोज मिश्रा,सुषमा मिश्रा,आशा गंगेले सहित समाज की अन्य महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. भोले बाबा के भजनों के पश्चात आरती की गई.

Back to top button