अमरावतीमुख्य समाचार

सडक दुर्घटना में बेटे की मौत, पिता गंभीर

शिराला-चांदुर बाजार रोड पर पेट्रोल पंप के पास की घटना

* पेट्रोल पंप की ओर मुडते समय अज्ञात वाहन ने उडाया
अमरावती/ दि. 10-रात के समय यश और उसके पिता संजय गोटेकर मोटर साइकिल से करजगांव से अमरावती की ओर आ रहे थे. इस दौरान शिराला से चांदुरबाजार रोड स्थित पेट्रोल पंप की ओर मुडते ही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में यश की मौके पर मौत हो गई . जबकि उसके पिता संजय गंभीर रूप से घायल है. उन पर अमरावती के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
यश संजय गोटेकर (20, करजगांव) यह सडक दुर्घटना में मरनेवाले पुत्र का नाम है. संजय अजाबराव गोटेकर (53 )यह सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पिता का नाम है. जानकारी के अनुसार दोनों पिता-पुत्र मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 27/ सीएच-1702 द्बारा करजगांव से सिरजगांव होते हुए शिराला मार्ग से चांदुर बाजार से होकर अमरावती की ओर रवाना हुए. इस दौरान इस मार्ग के पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उन्होनें मोटर साइकिल में पेट्रोल डालने का सोचकर मोटर साइकिल जैसे ही पेट्रोल पंप की ओर मुडी. इस दौरा रात के समय पीछे से आरहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर जा गिरे. उन्हें तत्काल अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद यश गोेटेकर को मृत घोषित किया. जबकि उसके पिता संजय गोटेकर की हालत नाजूक होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button