अमरावतीमहाराष्ट्र

ससुराल से लौट रहे दामाद की हादसे में मौत

चांदूर बाजार-परतवाडा मार्ग की घटना

* पत्नी और बेटे से मुलाकात रही आखरी
चांदूर बाजार/दि.3-तहसील के बेलज में अपने ससुराल में पत्नी और बेटे से मुलाकात करने गए व्यक्ति की घर लौटते समय हादसे में मृत्यु हो गई तथा उनका सहयोगी मामूली रूप से घायल हो गया. चांदूर बाजार से परतवाडा मार्ग के सूर्या बार के सामने यह भीषण हादसा मंगलवार 2 अप्रैल को शाम 5.30 बजे के करीब हुआ.
प्रवीण रूपराव छापाने (45) यह मृतक का तथा आकाश भक्तराज खंडारे (24 दोनों नया अकोला), यह घायल व्यक्ति का नाम है. प्रवीण की पत्नी व बेटे के साथ यह आखरी मुलाकात रही. इस घटना से सर्वत्र शोक व्यक्त किया जा रहा है. प्रवीण का ससुराल बेलज है. 2 महिने से उनकी पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके में रह रही है. पत्नी और बेटे से मिलने के लिए प्रवीण रूपराव छापाने उनका उनका दोस्त आकाश भक्तराज खंडारे यह दोनों दुपहिया (एमएच 27 डीसी 8288) से बेलज में ससुराल गए थे. वहां से वापस लौटते समय चांदूर बाजार-परतवाडा मार्ग के सूर्या बार के सामने उनके वाहन को अज्ञात दुपहिया ने जोरदार टक्कर दी. इस हादसे में प्रवीण छापाने की मौकेपर ही मौत हो गई. तथा आकाश खंडारे घायल हुए. पुलिस ने मृतक प्रवीण छापाने के शव को तथा घायल आकाश खंडारे को ग्रामीण अस्तपाल में लाया. पोस्टमार्टम करने के बाद प्रवीण छापाने का शव उनके परिवार को सौंपा गया. घायल आकाश खंडारे पर उपचार जारी है.

Back to top button