अमरावती

बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, लाठी से पीटकर की हत्या

बेनोडा (माटोडा) गांव की घटना, आर्वी थाने में अपराध दर्ज

वर्धा/दि.23 – गहरी नींद में सो रही मां पर लाठी से निर्ममतापूर्वक वार करते हुए उसके ही बेटे से उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना आर्वी तहसील के बेनोडा (माटोडा) गांव में घटित हुई. कौशल्य महादेव ुतुमसरे (82) नामक महिला की हत्या के मामले में आर्वी पुलिस ने उसके बेटे हेमराज महादेव तुमसरे (42) को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय कौशल्या तुमसरे दोनों पैरों से दिव्यांग थी और हमेशा जमीन पर घीसट-घीसट कर चलती थी. कौशल्या के साथ उसका बेटा हेमराज तुमसरे हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर विवाद करता रहता था. घटनावाले दिन के दो दिन पहले से हेमराज तुमसरे घर में अपनी मां को लेकर लगातार चिडचिड कर रहा था. जिसके चलते हेमराज की पत्नी ललिता व बेटी सलोनी पास में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार रंगराव तुमसरे के घर पर सोने के लिए चले गए थे. वहीं हेमराज व उसकी मां कौशल्या ऐसे दो लोग ही हेमराज के घर पर थे. देर रात 1 बजे के आसपास बिजली गूल हो जाने के चलते रंगराव तुमसरे के घर में सभी लोग नींद से जागे हुए थे. इसी समय हेमराज के घर से किसी के साथ लाठी से मारपीट किए जाने की आवाज आ रही थी, तो रंगराव तुमसरे और उनके परिजनों ने हेमराज के घर का दरवाजा खोला. इस समय हेमराज अपनी मां कौशल्या की लाठी से पिटाई करता दिखाई दिया. जिसकी वजह से कौशल्या तुमसरे बुरी तरह से लहूलूहान होकर निढाल हो गई थी. ऐसे में आसपडोस में रहने वाले लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी आर्वी पुलिस को दी और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के लिए पंचनामा करते हुए मृत हो चुकी कौशल्या तुमसरे के शव को पोस्टमार्टम के लिए आर्वी के उपजिला अस्पताल में भिजवाया. साथ ही अपने ही हाथो अपनी मां को मौत के घाट उतार देने वाले हेमराज तुमसरे को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.

 

Related Articles

Back to top button