अमरावती

बेटे ने पिता के घर में लगा दी आग

लडकी छोडकर जाने से जिंदगी तबाह होने का लगाया आरोप

* फे्रजरपुरा के किशोर नगर की घटना
अमरावती/ दि.9- तुम्हारी वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई. मेरी सहेली मुझे छोडकर चली गई, ऐसा कहते हुए कहते हुए आरोपी बेटे रोबेन मोहोड ने उसके पिता संजय मोहोड के घर में आग लगा दी. जिससे करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के किशोर नगर में घटी. इस शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
रोबेन संजय मोहोड (27) यह दफा 436, 352 के तहत नामजद किये गए आरोपी बेटे का नाम है. संजय गंगाराम मोहोड (59, रायबोले के घर, किशोर नगर) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, आरोपी रोबेन ने शिकायतकर्ता संजय से कहा कि तुम्हारे कारण मेरा जीवन बर्बाद हो गया है, मेरी सहेली मुझे छोडकर चली गई. ऐसा कहते हुए आरोपी मारने के लिए दौडा. यह देखकर शिकायतकर्ता उनके पडोसी आशिष बागडिया के घर गए. तब आरोपी रोबेन ने उनके घर में घुसकर घर में आग लगा दिया और वहां से निकल गया. इस आग में नगद 20 हजार व अन्य सामग्री, बिजली का मीटर जलकर खाक हो गया. जिसके चलते उन्हें करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. इस शिकायत पर आरोपी रोबेन के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button