पिता के हाथ-पांव बांधकर बेटे ने किया मां पर अत्याचार
शराब के नशे में रिश्तों की पवित्रता पर पोती कालिख

हिंगोली/दि.22 – शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए जाने से नाराज 27 वर्षीय कलीयुगी बेटे ने अपने पिता के हाथ-पैर बांधने के साथ ही पिता की आंखो के सामने अपनी जन्मदात्री मां पर अत्याचार किया. यह घटना कलमनुरी तहसील के धानोरा जहांगीर गांव में 20 मई की रात 10 बजे के आसपास घटित हुई.
इस घटना को लेकर पीडित महिला द्बारा कलमनुरी थाने मेंं शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि, उसका 27 वर्षीय बेटा हमेशा ही शराब के नशे में धूत रहता है और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करते हुए बुढे मां-बाप के साथ आए दिन झगडा करता है. 20 मई की रात भी उसका बेटा शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा और दुबारा शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा. इस समय पैसे देने से मना करने पर उसने अपने पिता के रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए और पिता की लात-घूसों से पिटाई करनी शुरु कर दी. साथ ही शराब के नशे में धूत रहते हुए उसने अपनी मां के साथ भी अत्याचार किया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्चना पाटिल, पुलिस निरीक्षक वैजनाथ मुंडे तथा महिला सहायक पुलिस निरीक्षक आर. एस. शहारे ने तुरंत तुरंत घटनास्थल को भेंट देते हुए मामले की जांच शुरु की.