सोनाबाई किन्नर की टोली को दे सुरक्षा
विदर्भ बहुउद्देशीय किन्नर संस्था के पदाधिकारियों ने जिलाधीश व सीपी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.02– स्थानीय साबनपुरा स्थित विदर्भ बहुउद्देशीय किन्नर संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए सोनाबाई किन्नर की टोली को पुलिस सुरक्षा मिलने की मांग की.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार और पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि, सोनाबाई किन्नर संघ पिछले अनेक वर्षो से अमरावती में रहता है. उनकी अनेक पीढी अमरावती में होकर गई है. नागरिकों को उनसे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई है. किसी को परेशान भी नहीं किया जाता. साथ ही किन्नर समाज के अनेक बडे सम्मेलन भी अमरावती शहर में लिए गए है. लेकिन सोनाबाई किन्नर संघ के अच्छे काम में आम्रपाली चौधरी, ममता खान, दिया श्रीवास्तव और उनके अन्य सदस्य दुविधा निर्माण करते है. लोगों की बधाई लेकर ही उनके परिवार का पेट भरता है. संबंधित गिरोह के सदस्यो द्वारा दुविधा निर्माण की जाती है. उनकी हरकतो से सभी किन्नरो की जान को खतरा है. प्रतिनिधि मंडल ने सोनाबाई किन्नर संघ के सदस्यों को सुरक्षा देने की मांग की है. ज्ञापन सौंपनेवालो में सोना नायक, गुड्डी बाई, प्रवीण जान, मुगली, खुशी, किनजल, हिना रविना, मरिया आदि का समावेश था.