अमरावती

सोनल सोनी को 1 लाख, प्रसूति भी होगी बोंडे अस्पताल में

डॉ. वसुधा बोंडे ने स्वीकारा पालकत्व

* मनोज सोनी हत्या प्रकरण
अमरावती/दि.19- राज्यसभा सदस्य तथा नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे और उनकी पत्नी डॉ. वसुधा बोंडे ने आज अपनी माताजी त्रिवेणी की स्मृति में बनाए गए फाउंडेशन से मनोज सोनी हत्या प्रकरण की पीडिता सोनल सोनी को न केवल 1 लाख रुपए की सहायता प्रदान की, बल्कि उनकी डिलेवरी का पालकत्व भी स्वीकार किया. डॉ. बोंडे ने सोनी परिवार की यथोचित आर्थिक सहायता करने का आह्वान लोगों से किया है. उन्होंने सोनल सोनी की बैंक डिटेल जारी करते हुए सेंट्रल बैंक के खाते में राशि जमा करवाने का अनुरोध किया. इस समय सोनल की माताजी तथा दिवंगत मनोज के भाई व परिजन एवं तारखेडा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता अजिंक्य असनारे आदि उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि विगत 2 जुलाई की रात तारखेडा परिसर के प्रसिद्ध पटेल के गणपति मंदिर के पास हिंदुत्व कार्यकर्ता मनोज सोनी की निर्मम हत्या कर दी गई. सोनी की हत्या प्रकरण की तहकीकात केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग भी डॉ. बोंडे ने उपस्थित की है. यह भी उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता तुषार भारतीय, चेतन गावंडे ने सोनी परिवार को 1 लाख तथा भाजपा नेता सुरेखा लुंगारे ने 11 हजार रुपए की सहायता सर्वप्रथम दी थी.

Related Articles

Back to top button