अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

आ गए गरबा रास के परिधान

अमरावती/दि 3- गरबा रास के दिन नजदीक आ गए हैं. ऐसे में खास गुजरात से चनिया चोली और शीशे, सलमा, सितारे लगे परिधान लेकर यह महिलाएं शहर में इर्विन चौक, कैम्प रोड पर दुकानें सजा चुकी हैं. जो युवतियों को आकर्षित कर रही. कपडों से बनी व्दार की तोरण माल और अन्य सजावट की अन्य सामग्री भी उनके पास उपलब्ध है.

Back to top button